लखनऊ: पर्यावरण सेना ने गोमती नदी से कचरा निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

द ब्लाट न्यूज़ राजधानी के हनुमान सेतु स्थित झूलेलाल पार्क की गोमती नदी से पर्यावरण आंदोलन सेना ने रविवार को 10 कुंटल कचरा निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया।

 

 

गोमती नदी में पालीथीन के लाखों पैकेट्स से पटी हुई की साफ करते हुए साथ ही स्वयं सेवकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सूबे में धड़ल्ले से बिक रहे व इस्तेमाल हो रहे पालीथीन के पैकेट्स को पूर्ण रूप से बंद कराने की मांग की। ज्ञात हो कि स्वच्छ पर्यावरण आन्दोलन सेना लखनऊ द्वारा  गोमती नदी सफाई आभियान का 244वाँ रविवार था। वहीं संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में अंकित साहू, कृपा शंकर वर्मा सरिता जैसवाल, प्रीति जैन, रमेश जोशी कुलदीप वर्मा , सलमान, शिवराज आनंद वर्मा ,विवेक जोशी, ललित कुमार राम कुमार बाल्मिकी ,सुशांत वर्मा, जय सिंह तोमर, रमा कांत मिश्र आयुष बंसल,आशीष तिवारी रिंकू सिंह, दिनेश पाण्डेय समेत सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया। गोमती नदी में चले लगभग दो घंटे सफाई अभियान में सड़े गले कपड़े, पालीथीन बैग, भारी मात्रा में ठोस अपशिष्ट पदार्थ को निकालने के उपरांत सभी ने आदि गंगा मां गोमती की विधि विधान से प्रात: कालीन आरती की।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …