अयोध्या: विद्युत अधिकारियों ने चलाया चेकिंग अभियान, चार को बिजली चोरी में पकड़ा

द ब्लाट न्यूज़ विद्युत विभाग ने बिजली चोरी विरोधी अभियान तेज कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने रविवार को भोर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार लोगों को कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, इनके लिए विरुद्ध धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

 

 

उप खण्ड अधिकारी अनुराग कुमार शुक्ल के नेतृत्व में 33/11 केवी उपकेन्द्र लालबाग अयोध्या के अवर अभियंता प्रमोद कुमार व लाइन स्टाफ के साथ खीरगली व बहेलिया टोला मोहल्ला में सुबह करीब 5.30 बजे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। उपखण्ड अधिकारी अनुराग कुमार शुक्ल ने बताया कि सघन चेकिंग अभियान में 27 संयोजनों को चेक किया गया जिसमें से बृजेश साहू, ईश्वरदीन गुप्त, मो.निशार, मो.हाफिज मौके पर एक अलग से कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हुए हुए पाए गए।

जिनके विरुद्ध भारतीय विद्युत धारा अधिनियम 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। चेकिंग के दौरान विद्युत स्टाफ के दुर्गेश, जनार्दन यादव, रमेश व आशीष सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …