एक किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

रायबरेली।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान पुलिस ने गांजे का धंधा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से एक किलो गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
भदोखर थानेदार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को वह एसआई लक्ष्मी नारायण द्विवेदी के साथ गश्त पर थे। तभी सूचना मिली की मनेहरु तिराहे पर एक युवक गांजे की बड़ी आपूर्ति देने के लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम एवन तिवारी पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी उतरपारा मजरे बेलाभेला बताया है। युवक के कब्जे से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …