उन्नाव:ऑपरेशन के बाद आँखो की पुनः रोशनी पाकर मरीजो के चेहरे पर दिखी मुस्कान।

the blat news:
उन्नाव।किसी जरूरतमंद के काम आना जहाँ बहुत अच्छा कार्य है वहीं बूढ़ी आंखों को नई रोशनी के माध्यम से पुनः दुनियां के बेसुमार रंगों को दिखाना अति पुनीत कार्य है। यह बात भारत विकास परिषद , चंद्रशेखर आज़ाद शाखा के तत्वावधान में नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवम ऑपेरशन शिविर में सफल ऑपेरशन करा वापस आये मरीजों को साथ लेकर आये कार्यक्रम संयोजक आदित्य बाजपेई बच्चा ने निजी प्रयासों से उन्हें उनके घरों तक पहुंचाते हुए कही। शाखा सचिव पवन निगम ने बताया चिह्नित मरीजों में से 52 लोगों का सफ़ल आपरेशन साईं आई हॉस्पिटल में हुआ।
Image result for उन्नाव:ऑपरेशन के बाद आँखो की पुनः रोशनी पाकर मरीजो के चेहरे पर दिखी मुस्कान।
जिसके उपरांत सभी को अस्पताल की तरफ से निःशुल्क चश्मा भेंट किया गया। इस क्रम में शाखा के उपाध्यक्ष नीरज निगम के सहयोग से संस्था द्वारा मरीजों को कम्बल भेंट किये गए। कार्यक्रम सह-संयोजक शिवांग मिश्रा ने नन्द प्लाजा में सभी का स्वागत करते हुए कहाँ इस नेत्र शिविर में वृद्ध और वंचित जनों को लाभ मिला है जो कि सुखद अनुभूति है। भारत विकास परिषद, ब्रह्मावर्त प्रांत के प्रांतीय सदस्य डॉ. प्रभात सिन्हा ने कहा कि सफल आपरेशन के बाद घर पहुंचे मरीजों के चेहरे पर विजित मुस्कान देख जो खुशी हुई उसे शब्दों में बयाँ नही किया जा सकता। हम लोग इस तरह के निःशुल्क कैम्प समय-समय पर लगवाकर समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में हर सम्भव प्रयास करेंगे। साईं आई हॉस्पिटल में डॉ. आकांक्षा गुप्ता, आलोक तिवारी संग समस्त टीम के प्रयासों व समाज सेवी अखिलेश अवस्थी के योगदान का सचिव पवन निगम ने आभार जताया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …