Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। घूमने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उन्हे होली के बाद 17 से 22 मार्च को विदेश यात्रा के लिए टूर पैकेज मिलेगा, जिसमें यात्रा की सुविधा के साथ ही ठहलने, होटल खान-पान की भी सुविधा मिलेगी।
आईआरसीटी द्वारा विदेश टूर में घूमने जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए थाईलैंड की हवाई यात्रा करायेगा। होली के बाद 17 से 22 मार्च के बीच यह यात्रा कराई जायेगी। यह टूर पैकेज, तीन, दो व एक व्यक्ति के लिए है, जिनके रेट अलग-अलग है।
इस अवाई टूर पैकेज में बैंकाक पटावा की संुदरता को देखने का यात्रियों को अवसर भी मिलेगा। इस हवाई यात्रा की सुविधा लखनऊ से मिलेगी, जिसमें तीन लोगों के टूर पैकेज पर 57,200रू0 प्रति व्यक्ति, दो लोगों पर 57,200 प्रति व्यक्ति तथा अकेले ठहरने पर 66,600 रूपये देना होगा। बताया गया कि इस के साथ ही प्रति बच्चे का पैेज 54300 बेड सहित तथा 4710 रूपये बिना बेड के होगा। आने-जाने का वीजा, होटल, खाना-पान की सुविधा रहेगी।
The Blat Hindi News & Information Website