कनिष्क सहायक को किया गया निलम्बित…

Author : Mukesh Rastogi 


कानपुर। अपर श्रमायुक्त निदेश करीबी योजना द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त करनिष्क सहायक कपिल गौतम को निलम्बित कर दिया गया है तथा उन्होने कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय आजाद नगर कानपुर से सम्बन्द्ध कर दिया गया हैं ।

अपन रमायुक्त निदेश, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं उत्तर प्रदेश सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीरो टालरेनस नीति के तहत कनिष्ठ सहायक निदेशालय, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं कानपुर कपिल गौतम को निलम्बित कर दिया गया है। बताया कि कपिल गौतम के विरूद्ध भ्रष्टावार की शिकायतें प्राप्त होने के बाद पाया गया िकवह अपने दायित्वों का निर्वहन भलि भांति नही कर रहे थे। इसलिए कपिल गौतम को उततर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के प्राविधानों के अंतर्गत तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुएउन्हे कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय आजाद नगर कानपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …