सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया रोजगार मेला

THE BLAT NEWS:   

 

मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के प्रांगण में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिनेवा क्राप्स सांईस, कॉर्टिनोवास कैमिकल्स फर्टिलाईर्स, दिब्लू हैवन ग्रुप ऑफ कम्पनी, ईकाया हयूमेन कैपिटल, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया, युवा षक्ति फाउन्डेषन लि0, पुखराज हैल्थ केयर लि0,कम्पनी द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स एग्जी0,इन्श्योरेंस एडवाईजर, अप्रेन्टिस, वेल्नेस एडवाईजर, ट्रेनी, प्रोडक्शन क्वालिटी, टेलीकॉलर पद हेतु साक्षात्कार लिया है।

रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की श्री शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सचिन चौधरी रोजगार मेलाप्रभारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ, द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि, वह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठायें। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया कि वे सफलता के लिए सतत् प्रयास करते रहें। कैरियर यात्रा की शुरूआत पहले कदम से ही होती है तथा निजी क्षेत्र मे रोजगार के उभरते अवसर, वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, साक्षात्कार की तैयारी तथा कार्यस्थल पर मनोवृत्ति के विषय में काउन्सिलिंग की गयी।
साथ ही साथ कम्पनी के एच0आर0 ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं प्रोडक्ट से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 07 कम्पनियों द्वारा 90 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर जिनेवा क्राप्स सांईस-1,कॉर्टिनोवास कैमिकल्स फर्टिलाईर्स-10, दि ब्लूहैवन ग्रुप ऑफ कम्पनी-18, ईकाया हयूमेन कैपिटल-20, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया-2 युवा षक्ति फाउन्डेषन लि0-4, पुखराज हैल्थ केयर लि0-1 द्वारा कुल-56 अभ्यथि्र्ायों को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में कम्पनी द्वारा न्यूनतम वेतन रू 8000-13500/ अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं के लिए ऑफर किया गया। 11 अभ्यर्थियों को जॉबऑफर लेटर भी वितरित किये गये। रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …