Author : S.S.Tiwari
कानपुर। क्राइस्ट चर्च काॅलेज कानपुर ने अपने पूर्व छात्र संघ के सहयोग से जीएसजेएम विश्वविधालय कानपुर के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक लघु कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सचिव काॅलेज गवर्निंग बाॅडी और प्राचार्य प्रो0 जोसेफ डेनियल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय के पिछले इतिहास पर प्रकाश डाला।
समन्वयक, एलुमनी एसो0 डा0ं रवि प्रकाश महलवाला, एससो0 प्रो0 भौतिकी विभाग ने कुछ प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों पर प्रकाश डाला, जिन्होने वर्षो से जीवन के विभिनन क्षेत्रों में अपना नाम बनाया। कहा कि मुख्य अतिथि नीलेश द्विवेदी, उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कानपुर भी हमारे प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों में एक है। उन्होने काॅलेज व विश्वविधालय से जुडे अपने छात्र जीवन के अनुभवों का साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन रसायन विज्ञान विभाग की प्रो0 अनिंदिता भटटाचार्या ने किया तथा संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रो0 सुनीता वर्मा ने किया। इस दौरान काॅलेज के सभी फैकल्टी मेंबर्स व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website