कानपुर, द ब्लाट। श्री शनि सांई धाम मंदिर गणेश पार्क, गांधी नगर में चल रहे 23वें वार्षिकोत्सव विशाल धार्मिक अनुष्ठान में नाना प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये जा रहे है। हय महायज्ञ में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन, यज्ञशाल में पूजन पाठ, हवन आदि का कार्यक्रम निरन्त चल रहा है। इसी कडी में बुधवार को सामूहिक यज्ञोपवीन संस्कार का आयोजन किया गया।
गांधी नगर स्थित श्री शनि साईं धाम मंदिर प्रांगण में श्री शत्चण्डी महायज्ञ आयोजन में बुधवार को 85 बटुक ब्राम्हण युवकों का सामूहिक यज्ञोपवीत सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित आचार्यो द्वारा यज्ञोपवीत की सारी विधिया एवं नियम सम्पन्न कराये गये साथ ही हवन मंे आहूति करवाई गयी। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र नाथ शुक्ला वरिष्ठ पार्षद द्वारा बताया गया कि यह महायक्ष का कार्यक्रम 3 फरवरी से प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रतिदिन भागवत महापुराण के साथ ही यज्ञाचार्य शिव किशोर अवस्थी, प्रदीप बाजपेई द्वारा यज्ञशाल में पूजन पाठ हवन आदि कराय जाता है तथा कथा व्यास पं0 दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा भागवत का श्रवण किया जाता है। उन्होेन बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 फरवरी को विशाल भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान राजेन्द्र नाथ शुक्ला, रणु खरे, रिषभ खरे, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।