मऊ:न्यायोचित होगी कार्रवाई, पत्रकारों को मिलेगी मुकम्मल सुरक्षा- पुलिस अधीक्षक

THE BLAT NEWS:     ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि न्यायोचित कार्रवाई होगी किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल के मुखिया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि पत्रकार अमित चैहान के मुकदमे में उनका बयान तक नहीं हुआ है

 मांगों को लेकर ग्रापए अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल’द ब्लाट फाइल फोटो’

जबकि घटना से सम्बन्धित धारा कम कर दी गई हैं ऐसे में अमित चैहान का धारा 61 के तहत बयान कराकर मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी कराई जाए। श्री राय ने कहा कि पत्रकारों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा का मुकम्मल ख्याल रखा जाए। श्री राय ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पत्रकारों की समस्याओं को रखा तदोपरांत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने प्रति मंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा कि संवाद से ही बड़ी-बड़ी समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से ग्रापए महामंत्री प्रदीप सिंह,  विनोद सिंह, नागेन्द्र राय, आनन्द कुमार, मुहम्मद अशरफ, राम नरेश पांडेय, हरिओम राय, कमलेश कुमार, अप्पू सिंह, सरफराज आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

मकान मालिक की आठ वर्षीय बेटी से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने अपने ही मकान मालिक की आठ वर्षीय …