छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के घर पहुंच अर्पित किया श्रद्धा सुमन

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। जिले अंतिम छोर पर स्थित विकास खंड राजगढ़ के धनसीरिया में स्थित विद्यालय का उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। अपने निर्धारित प्रोटोकोल से लगभग 1 घंटे देरी से पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री और उन्हें गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया। यहां से स्कूल में पढ़ रहे कम्पोजिट विद्यालय के कक्षा 5 के बच्चों रवि आर्यन और रंजीत से पूछा कि खाते में पैसा आ रहा है कि नहीं तो बच्चों ने कहा कि नहीं आ रहा है इस पर उन्होंने विद्यालय में पढ़ा रहे टीचर से कहा तो उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में प्रॉब्लम की वजह से खाते में पैसा नहीं आ रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि तत्काल ही आधार कार्ड को सुधर वाकर बच्चों के खाते में पैसा भेजा जाए। अलग-अलग कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ की और विद्यालय में बने शौचालय का निरीक्षण किया इसके बाद विद्यालय परिसर में ही बच्चों को खाने की मेस का निरीक्षण किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री गौशाला में जाकर भूसा उठाकर गुणवत्ता की जांच की सब कुछ सही पाया इसके बाद गौ माता की पूजा की और गौ माता को चुनरी ओढ़ाया। और गौ माता को गुड़ और केला खिलाया। वहां से निकलने पर टी गार्ड में पौधों की जांच की कुछ पौधे सूखे थे तो कुछ हरे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास की जांच करने से पहले शौचालय को देखा जहां पर साफ-सफाई को देखा और प्रधानमंत्री आवास मंगलावती देवी से पूछा कि आवास कब बना है। तो उसने कहा कि 1 साल हो गए हैं। वहां से निकलने पर रास्ते में ही रामावती देवी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कहा कि हमें आवास नहीं मिला है। इस पर उन्होंने कहा कि इनका आधार कार्ड बनवा कर इन्हें भी आवास दिया जाए। वहीं से कुछ दूरी पर सोलर रहित पानी की टंकी और नल लगाया गया था। वहीं पर उन्होंने नल से पानी पिया और कहा कि पानी मीठा है। ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह को इसके लिए बधाई भी दी है।
Image result for छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के घर पहुंच अर्पित किया श्रद्धा सुमन
धनसीरिया के ग्राम प्रधान जन्मेजय से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पूछा कि शौचालय सभी बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी शौचालय बन चुके हैं। धनसीरिया से निकलने के बाद ददरा हिनौता सहकारी समिति पहुंचे वहां पर सबसे पहले धान के केंद्र पर जाकर सही तरीके से धान की तौल हो रही है कि नहीं और  लगभग 4 बार धान की तौल कराई गई। उपमुख्यमंत्री बजे पाठक खुद ही धान की  बोरी उठाने जा रहे थे लेकिन वहां पर मौजूद अधिकारी पहले से ही उनसे धान की बोरी ले लिया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दादरा हिनौता समिति के सचिव से बोरी उठाने को कहा लेकिन उठा नहीं पाए साथ ही वहां पर श्रमिकों ने बोरि उठाया। सब कुछ सही पाया गया है।इसके बाद खाद गोदाम में गए वहां पर यूरिया खाद की उपलब्धता भी देखी। और इसके बाद रजिस्टर मेंटेनेंस का कार्य भी देखा। इसके बाद राजगढ़ ब्लाक पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया साथ ही ग्राम प्रधानों ने पत्र भी सौंपा। जिसमें ग्राम सभाओं में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान संबंधित पांच मांगे भी रही। तपश्चात छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल के घर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद राहुल के पिता सांसद सोनभद्र पकौड़ी लाल कोल,पुत्र सम्राट सिंह, बेटी अंशिका व आस्था के साथ पत्नी को सहयोग करने का भरोशा दिलाते हुए राहुल के द्वारा प्रस्तावित सभी योजनाओं को पूर्ण कराने में मदद कर यादगार बनाने का भरोषा दिए। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ एमएलसी विनीत सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, मिंटू पांडेय, जगदीश सिंह पटेल, मनीष सिंह अखिलेश्वर पांडेय के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसपी संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार फूलचंद यादव बीडीओ शरद कुमार सिंह, श्री कृष्ण उपाध्याय थानाध्यक्ष कमल टावरी आदि रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …