शहर में सेनानियों के पद रज संग्रह के तृतीय चरण की हुई शुरुआत

THE BLAT NEWS:

बहराइच lअखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शाखा बहराइच व श्रावस्ती ने शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान के दौरान तृतीय चरण की शुरुआत शहर बहराइच में की
 मालूम हो कि शहर बहराइच में निवास करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दिवंगत पंडित भगवान दीन मिश्र वैद्य,नवनिध लाल आर्य,साधूशरनलालश्रीवास्तव, पंडित जगत नारायण दूबे की अन्त्येष्टि स्थल त्रिमुहानी स्थित स्वर्ग धाम एवं मौलाना सलामत उल्ला बेग की क़ब्र छड़ें शाह तकिया निकट आजाद इण्टर कालेज जाकर पदरज संग्रह करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा भावपूर्ण पुष्पांजलि, सुगंधित धूप दीप नैवेद्य अर्पित किएlइस अवसर पर पंडित भगवान दीन मिश्र वैद्य के सुपौत्र राजू मिश्रा और मरहूम मौलाना सलामत उल्ला बेग के पौत्र मिर्जा तारिक बेग,साधूशरनलालश्रीवास्तवके सुपुत्र हनुमंत शरन श्रीवास्तव, पंडित जगत नारायण दूबे के नाती रमेश कुमार मिश्र ने बताया कि उपरोक्त पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी में 1932,1942 में बापू के आवाहन पर भाग लिया थाl जिसके फलस्वरूप उन्हें कठोर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी गईं थीं और कारावास की सजा भोगी थीlअंग्रेजों ने जमीन और घर जब्त कर नीलाम कर दिया थाlसरकार की और से आज तक हमें स्वतंत्रता सेनानी की कोई सुविधा नहीं मिली है और न ही हमारे आत्मीय भाइयों को, हमें आज गौरव प्राप्त हुआ है कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों के एकजुटता के प्रतीक प्रदेश कार्यवा महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षार्थ शहीदों/स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान में हमें सम्मान करते हुए हमारे पूर्वजों के पद रज संग्रह अभियान का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी, संगठन उपाध्यक्ष विशेश्वर नाथ अवस्थी, कार्यवाहक अध्यक्ष भानु प्रताप द्विवेदी,अंगनू प्रसाद, ननकऊ, बदलूराम, सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एवं मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …