THE BLAT NEWS:
बहराइच l जिले के थाना पयागपुर के अंतर्गत कस्बे में विगत दिनों हुई लूट कांड का पर्दाफाश करने पर पुलिस अधिकारियों को भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा 21 हजार रुपये का चेक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की व अपने हाथो से पुरस्कृत कियाlमालूम हो कि गत दिनों तेल व्यापारी से हुई 12 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा किया थाl
जिले के थाना पयागपुर के भूपगंज बाजार निवासी व्यापारी से बीते सप्ताह 12 लाख रुपए की हुई सनसनी खेज लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांचों लुटेरों और लूट का माल बरामद किया था।लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बीती 23 जनवरी को पयागपुर थाना अंतर्गत भूपगंज बाजार कस्बे के तेल व्यापारी दीपक अग्रवाल के भाई गौरव अग्रवाल एक बैग में 1197260 रुपए लेकर बैंक में जमा कराने हेतु घर से निकले थे ।कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर आए तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाते हुए दिनदहाड़े मारपीट कर बैग में भरे उक्त रूपयो को लूट कर फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गई। एस पी सिटी ने बताया मेरे स्वयं व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय व स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुराग रसी पतारसी व मुखबिर खास एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहयोग से हुजूरपुर रोड लकड़ी पुल पर तथा मुखबिर द्वारा बताए गए अन्य स्थानों से से पांचों शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के रूपये 808000,लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट के धन से खरीदी गई मोटरसाइकिल ,एक अवैध तमंचा,एक कारतूस तथा एक चाकू बदमाशों के कब्जे से बरामद किया गया गया थाl