THE BLAT NEWS:
बहराइच।प्रदेश के मंत्री, मत्स्य व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विज़न व मिशन को आमजन के बीच लेकर जाएं। किसी भी दशा में आमजनमानस का विश्वास कायम रहना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विश्व के 20 देशों का नेतृत्व करना हमारे लिए गौरव की बात है। प्रदेश की बेहतर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का परिणाम है कि हम एक ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था की ओर पूरी मज़बूती के साथ बढ़ रहे हैं। अर्थ व्यवस्था में अपना प्रदेश पांचवे स्थान पर है। हमारा प्रयास होगा कि हम मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश की नम्बर एक अर्थ व्यवस्था बनें।
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को चार चांद लगाये जाने हेतु प्रदेश में 10 से 12 फरवरी 2023 तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की धूम देश और विदेश में है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि प्रयास करें कि उनके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण हो। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकासपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे। बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराए जाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी का आहवान किया कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी बेहतर टीम भावना के साथ कार्यग् करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
____________________________________________