लखनऊ;प्रसिद्ध पखावज वादक दिनेश प्रसाद का हृदय गति रुकने से निधन

THE BLAT NEWS:

बारादरी में सनतकदा महोत्सव में अचानक हुआ देहांत’द ब्लाट फाइल फोटो’

प्रसिद्ध पखावज वादक दिनेश प्रसाद का सोमवार को कैसरबाग स्थित सफे द बारादरी में सनतकदा महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के बीच हृदयगति रुक जाने से देहांत हो गया है। दिनेश प्रसाद लंबे समय से संगीत नाटक अकादमी सहित तमाम सांस्कृतिक अकादमियों एवं नाट्य अकादमियों से जुड़े रहे तथा कथक आचार्यों के साथ भी उनके कार्यों क ा एक लंबा इतिहास रहा है। उनके निधन पर रंग मंच से जुड़े आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश प्रसाद ने कई नाटकों के संगीत में मेरे साथ भी काम किया है। अचानक इस हादसे से मैं स्वयं स्तब्ध और शोकाकुल हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …