Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में सड़क पार कर रहे दंपति को तेज़ रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दंपति को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला का इलाज चल रहा है।
शाहजहांपुर निवासी जन्टरबाबू (55 वर्षीय) अपनी पत्नी अर्चना के साथ राजेंद्र कटियार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे थे। गुजैनी बाईपास पर बस से उतरने के बाद पैदल रोड पार करते समय तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। इससे जन्टरबाबू व उनकी पत्नी अर्चना गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं हादसे के बाद चालक स्कार्पियों लेकर मौके से भाग निकला। हाईवे पर लहूलुहान अवस्था में पड़े दंपति को आसपास के लोगों ने दौड़कर उठाया और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एबुलेंस ने दोनों को हैलट पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान जन्टरबाबू ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी पत्नी अर्चना की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन कानपुर हैंलट पहुंचे जहां उन्होंने जमकर कोहराम मचाया।
वहीं गोविंद नगर पुलिस का कहना हैं कि मृतक के पास से मिले फोन के आधार पर हादसे की जानकारी बड़े बेटे अनुराग और विश्व दीपक को दी। वहीं बेटों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। वहीं एक टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।
The Blat Hindi News & Information Website