Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। निःशुल्क शिक्षा के अधिकारी(आरटीई) के अतंगर्त निजी विधालयों में प्री प्राइमरी तथा कक्षा एक में प्रेश की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी होने के बाद अब आॅनलाइन आवेदन शुरू हो गये है। जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश कराना है वह 28 फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।
निजी विधालयों में आरटीई के तहत आॅनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके माध्यम से प्रवेश के लिए 28 फरवरी तक आॅनलाइन आवेदन लिये जायेगे। बताया जाता है कि यह प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी, इस प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो इसके लिए बीएसए द्वारा नोडल टीम बनाई गयी है। 28 फरवरी तक आवेदना स्वीकार करने के उपरान्त 1 मार्च से 12 मार्च को लाटरी निकाली जायेगी, जिसके बाद जो भी आवेदक पात्र पाया जायेगा उसे चार अप्रैल तक प्रवेश की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी वहीं दूसरे चरण में भी 14 मार्च से 6 अप्रैल तक के मध्य में आॅनलाइन आवेदन स्वीकारे जायेगे और 17 अप्रैल तक अवेदनों का सत्यापन तथा 19 अप्रैल को लाटरी निकाली जायेगी तथा 28 अप्रैल तक प्रवेश दिया जायेगा, इसके साथ ही तृतीय चरण में इसी प्रकार 20 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवेदन वउसके बाद 23 जून तक सत्यापन के उपरान्त पात्रों को 5 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न करानी होगी।
The Blat Hindi News & Information Website