सीतापुर:केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

THE BLAT NEWS;

सीतापुर; केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे नेहरू हाल में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त राज्य कर नीरज शुक्ला औषधि निरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सीतापुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई। इस कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सहज गुप्ता के द्वारा किया गया। जिसमें दवा व्यवसायियों को जीएसटी एवं दवा संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। जिसमें इस संगठन के संरक्षक शोभित टंडन अध्यक्ष जितेन्द्र बाजपेई (प्रेमू) महामंत्री सहज गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित मिश्रा उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, उपेंद्र शुक्ला, विनीत सिंह, ममता मिश्रा, मंत्री अतुल श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी, अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी, डॉ यूएस जायसवाल, संगठन मंत्री विजेंद्र विक्रम सिंह, संयुक्त मंत्री अनिल कुमार नंद, अमित दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य विजय श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला, अनुज दिक्षित, दीपक गुप्ता एवं शहर के दवा व्यवसाई बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। आज की इस बैठक में सहायक आयुक्त राज्य कर नीरज शुक्ला के द्वारा जीएसटी से संबंधित आ रही समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि जीएसटी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बहुत ही सरलीकरण कर दिया गया है। जो कि अब आप अपने घर पर बैठकर भी 1 दिन में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


जीएसटी का रजिस्ट्रेशन उन व्यापारियों को लेना आवश्यक है जिनका टर्नओवर 4000000 रुपए या उससे ऊपर का है उनको लेना अनिवार्य है और इस जीएसटी के रजिस्ट्रेशन को लेने से उनके क्या फायदे हैं। यह भी बताया उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने पर फर्म मालिक का 1000000 का सरकार के द्वारा मुफ्त इंश्योरेंस भी होता है। जिससे व्यापारियों को लाभ होता है एवं औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता ने भी दवा व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि दवा व्यवसाय में सरकार के द्वारा समय-समय पर जो भी बदलाव किए जा रहे हैं। उन बदलाव को अपने व्यापार में कैसे इस्तेमाल करना है। उन पर कैसे अमल करना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सीतापुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र बाजपेई ने भी दबाव साथियों को संबोधित किया और उनको आश्वासन दिया कि सीतापुर जिले के समस्त दवा व्यवसायियों को भविष्य में कभी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर उनके साथ वह हमेशा संगठन को मजबूत करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर वह खड़े रहेंगे। जिस पर सदन ने एक ध्वनि में उनका समर्थन किया और साथ ही साथ इस कार्यक्रम में हमारे वरिष्ठ संरक्षक सचिंद्र मोहन कपूर एवं हमारे दवा व्यवसाई नवनीत मिश्रा के निधन पर इस सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर इन दोनों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …