मऊ:रामचरित मानस भारत के जन-जन की आत्मा में समाहित- रामाश्रय मौर्य

THE BLAT NEWS; रतनपुरा, राम चरित मानस का विरोध करने वाले काश गांव गली गलियारों में घूम कर देख लेते कि गांव गांव में रामचरित मानस का पाठ कितने श्रद्धा और आस्था से लोग कर रहे हैं। रामचरितमानस देश के जन-जन की आत्मा में बसा हुआ है। रामचरितमानस का विरोध राष्ट्रीय अस्मिता का विरोध है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य के जो दुर्गा मंदिर पर रविवार को गणमान्य जनों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। भाजपा महामंत्री ने कहा कि जो लोग अपने शासन में विकास नहीं कर पाए वही विवाद खड़ा कर रहे हैं और विवाद खड़ा करके समाज की एकता और समरसता को तोड़ना चाहते हैं ।ऐसे लोग एक व्यक्ति को दूसरे से लड़ा कर अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इनकी असलियत समझ गई है और किसी के भी झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बेवजह रामचरितमानस का विरोध कर समाज में दुर्भावना पैदा करने वालों को आने वाले समय में जनता माकूल जवाब देगी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद का चुनाव परिणाम इस बात का साक्षी है कि विकास के बजाय विवाद की नींव रखने वालों को उत्तर प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

 

रामचरित मानस मर्यादा का महासागर है, भारत ही नहीं बरन संपूर्ण विश्व में रामचरित मानस पूज्यनीय, वंदनीय और अभिनंदनीय है, यह सबके दिलों में वास करता है। राम मात्र रामचरितमानस के नायक नहीं हैं वरन एक ऐसे राष्ट्रीय नायक हैं जिन्होंने विश्व बंधुत्व का मूल मंत्र दिया। उन्होंने जहां एक तरफ निषाद राज को गले लगाया वहीं सेबरी का बेर भी खाया, बंदर भालू को गले लगाया, ऐसे महानायक पर आरोप लगाने वाले समय के साथ स्वतः ही मिट जाएंगे। शूद्र और पिछड़ों की बात पर भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जो लोग आज शूद्र की बात करते हैं वो लोग उस दिन कहां थे जिस दिन मायावती पर हमला कर उनको समाप्त करने की तैयारी की जा रही थी,आखिर वह कौन लोग थे। अगर भारतीय जनता पार्टी नहीं रहती तो आज का परिद्रृश्य कुछ और ही होता। बार-बार समाज के वंचित वर्ग पर आक्रमण करने वाले राजनेताओं के नाम का माला जप रहे हैं उनकी असलियत जनता जान चुकी है। बैठक की अध्यक्षता अच्छेलाल बागी एवं संचालन दयाशंकर श्रीवास्तव ने किया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, प्रेम कुमार गौड़, हरी निवास पांडेय, परमात्मानंद सिंह, फतेह बहादुर गुप्त समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे। बैठक की समाप्ति पर जय श्री राम का गगनभेदी उद्घोष किया गया।

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …