THE BLAT NEWS:
उन्नाव; महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली भोले बाबा की बारात की तैयारियों की बैठक हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व भोलेबाबा की बारात के संस्थापक विमल द्विवेदी के आवास पर संपन्न हुयी विमल द्विवेदी द्वारा मंच के पदाधिकारियों व आम जनमानस से हिन्दुओ के महापर्व महाशिवरात्रि पर मंदिरो के आस पास स्वछता व सुरक्षा को लेकर चर्चा की व टीम गठित कर नगर को भगवा ध्वजो से सजाने की अपील की विमल द्विवेदी ने बताया क़ि गत वर्षो क़ि भांति इस वर्ष भी विशाल भोलेबाबा की बारात नगर के आवास विकास कालोनी के वृंदावन गार्डन से प्रातः 10 बजे हजारो भगवा ध्वजो ,गाजे बजे व भव्य झाकियों के साथ चार पहिया ,दो पहिया वाहनों से निकाली जाएगी जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण है उन्होंने जिला प्रशासन से भी मंदिरो के आस पास स्वच्छता व सुरक्षा सहित यात्रा मार्गो में स्वच्छता व चूना डलवाने व पानी टैंकर आदि क़ि व्यवस्था कराने का आग्रह किया जिला संयोजक अजय त्रिवेदी द्वारा भोलेबाबा की बारात में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने व अपने अपने घरो में भगवा धवज लगाने की अपील की ,इस अवसर पर विकास सिंह सेंगर ,उमा शुक्ल ,मनीष अवस्थी ,मनीष मिश्रा ,विष्णु गुप्ता ,परिमल मिश्रा ,अभिषेक तिवारी ,शिवम् वर्मा ,विक्रम द्विवेदी ,अरविन्द कश्यप ,इंद्रजीत सिंह ,धर्मेंद्र शुक्ल ,शिवसेवक ,शिवम आज़ाद ,विमल दीक्षित ,शैलेन्द्र ,आलोक ,दिलीप, अजय सिंह , शुभम वर्मा ,केतन ,महेंद्र ,सुनील श्रीवास्तव ,अनीश मिश्रा , सूर्यप्रकाश सहित आधा सैकड़ा भोले के भक्त मौजूद रहे I