THE BLAT NEWS:
जनपद के कसया बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में मिठाई दुकानदारों द्वारा नियमो की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ऐसे में विक्रेता 15 से 20 दिन पुरानी, एक्सपाइरी मिठाई भी बेच रहे हैं। जबकि खाद्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के मुताबिक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हलवाई की दुकानों पर ट्रे में रखकर खुले में बेचे जाने वाली मिठाई पर भी उसके निर्माण की तिथि और वैधता दर्शानी होगी। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। जिससे ग्रहक जहरीली मिठाई खरीदने व खाने के लिए मजबूर है।
काविलेगौर हो कि बाजार सहित आस-पास क्षेत्रो में किसी भी हलवाई की दुकान पर नियमों का पालन नहीं हो रहा। वैधता खत्म हो जाने वाली मिठाइयों को भी आसानी से बेचा जा रहा है। वही विभागीय स्तर पर इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। चर्चा है कि विभाग की मिली भगत के चलते यह दुकानदार बिना किसी भय के काउंटर में रख मिठाई बेचते है। जानकारी के अभाव में लोग अंधाधुंध तरीके से मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। कई दिन पहले वैधता खत्म हो जानी वाली मिठाई को भी ग्राहक खरीद रहे है। खास बात यह है कि ऐसी मिठाइयों के खाने पर भी उनके खराब होने का पता नहीं चल पाता है लेकिन खा लेने के बाद ऐसी मिठाइयां लोगों की सेहत पर भारी पड़ती हैं। बाजारों में चर्चा यह भी है कि हर दुकानदार से विभाग का महीना बधा हुआ है। जिसके चलते दुकानदारों पर कार्यवाई नही हो पाती है।