THE BLAT NEWS:
माघी पूर्णिमा पर्व पर रविवार को भोर से ही आस्था का जन सैलाब उमड़ परा श्रद्धालुओं न कड़ाधाम के कुबरी घाट, कालेश्वर घाट, हनुमान घाट, विन्दावन घाट, बाजार घाट, समेत घाटों पर पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद भक्तों ने पूजन-अर्चन के साथ ही दान-पुण्य भी किया।
लोग पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल ही आस्था की डुबकी लगाने गंगा घाट तक पहुंचे!’द ब्लाट फाइल फोटो’
घाटों पर भीड़ को देखते हुए कड़ा धाम पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। कोई गहरे जल मे स्नान न करें इसके लिए गंगा मे बरिकेडिंग लगाई गई और पुलिस के जवान स्टीमर से गंगा घाटो पर नजर बनाये रखे थे और श्रद्धांलुओं से आग्रह कर रहे थे की गहरे जल मे स्नान न करें!वही जिले के अलावा गैर जनपदों के तमाम श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए कड़ा धाम के कुबरी घाट पहुंचे। गंगा स्नान कर दान पुण्य किया! बाद मे भक्तों ने कड़ा धाम में मां शीतला के दरबार में माथा टेक कर पूजन-अर्चन किया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा चौराहा पर ही बैरिकेडिंग कर दिया था जिससे कोई बड़ा वाहन अंदर प्रवेश न कर सके!