कौशाम्बी :केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में छीतापुर ने सोखदा को हराया

THE BLAT NEWS:

मूरतगंज ब्लाक के आदमपुर गांव में रविवार को केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें छीतापुर की टीम ने सोखदा को 41 रन पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजकों ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

क्रिकेट टूर्नामेंट : 21 वाँ जिला क्रिकेट लीग मैच में बछवाड़ा की टीम ने ...

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए छीतापुर की टीम ने सोखदा की टीम के सामने कुल 14 ओवर में 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब देने उतरी छीतापुर की टीम अपने चौदह ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 125 रन ही बनाया। इस प्रकार छी ने सोखदा को 41 रन से पराजित किया। आयोजक उधौ यादव और सोनू यादव ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस दौरान प्रमुख रूप से अजय यादव, अतुल सिंह, विनोद कुमार, अनवर अहमद खान, संतोष यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …