बहराइच :मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए सम्मानित हुए डीएम एसपी व अन्य अधिकारी

THE BLAT NEWS:

शासन के निर्देश पर जनपद में 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक मनाये गये ‘‘सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस  जयन्ती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी 2023 को मानव श्रृंखला के दौरान जनपद की कुल जनसंख्या के सापेक्ष मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की संख्या के प्रतिशत के आधार पर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लोक निर्माण विभाग परिसर, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद व परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, डीआईओएस जय प्रकाश सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी व एआरटीओ (प्रवर्तन) राजीव कुमार को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाई गई मानव श्रृंखला में किसान पी.जी. कॉलेज, पॉयनियर माण्टेसरी स्कूल एवं जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इसके अलावा महिला पीजी कॉलेज, सर्वोदय डिग्री कॉलेज, लॉर्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज रूपईडीहा, परमहर्ष डिग्री कॉलेज कैसरगंज, महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, संतपथिक इण्टर कॉलेज, सेवेन्थ-डे इण्टर कॉलेज सहित जिले के अन्य विद्यालयो में भी मानव श्रृंखला का आयोजन कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गई थी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन वेकटेंश्वर लू, परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष पी.डब्ल्यू.डी. संदीप कुमार, प्रमुख अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी. वी.के. श्रीवास्तव, अपर परिवहन आयुक्त वी.के.सोनकिया, नरेन्द्र सिंह अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद, पुष्पसेन सत्यार्थी सहित अन्य विभागाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …