सहारनरपुर:राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी 2023 होगी: पाण्डेय

THE BLAT NEWS:

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी की अध्यक्षता में दिनांक 11.02.2023 को जनपद सहारनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

नोडल अधिकारी / अपर जिला जज श्रीमती अपर्णा पाण्डेय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के लम्बित एवं न्यायालय में आने से पूर्व (प्रीलिटिगेशन) वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करायें जायेगें उक्त लोक अदालत हैड क्वाटर सहित जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित की जायेगी। उसी क्रम में आज दिनांक 03.02.2023 को माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री संजय कुमार द्वारा अपने विश्राम कक्ष में एम०ए०सी वादों की प्री-ट्रायल का आयोजन रखा गया जिसमें बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं क्लेमन एवं उनके अधिवक्तागण द्वारा भाग लिया गया मीटिंग में काफी संख्या में काफी संख्या में एम०ए०सी वादों की सुनवाई हुई तथा काफी मामलों में वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया। आमजन से यह अपेक्षा है कि यदि उनका कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह उक्त वाद के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है।

Check Also

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया; ED ने इस केस में भेजा समन

जम्मू  : ईडी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. …