सीतापुर;मजारों और खानकाहो पर हाजिरी देने से रूहानी फैज हासिल होता: हाजी मुन्नन अली

THE BLAT NEWS;   लहरपुर देहात ————कस्बे में मोहल्ला गांधी नगर में स्थित सूफी संत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की मजार पर फातिहा और लंगर का इंतजाम किया।

 

अमन और सलामती के लिए दुआएं करते अकीदतमंद। ‘द ब्लाट फाइल फोटो’

दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली तथा हाजी सोहराब अली कादरी की कयादत में मजार शरीफ पर चादर पेश की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक हुए। अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए हाजी मुन्नन अली और हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि सूफी संतों और बुजुर्गों ने पूरी इंसानियत की भलाई अमन और सलामती के लिए दुआयंे करते हैं। इन मजारों और खानकाहांे पर हाजिरी देने से रूहानी फैज हासिल होता है। दूसरों की भलाई और सेवा करना ही सच्ची अकीदत है। इस मौके पर डॉक्टर अफजल लहरपुरी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, सगीर भारती, अरफात अली, इस्लामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अफाक, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद इरफान, अच्छन खान, राकेश यादव, महताबुल हसन, समसुल कमर, जुनेद अहमद की मौजूदगी में अकीदतमंदों ने मजार पर चादर पेश की फातिहा और लंगर तकसीम किया। दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आए भारी संख्या में अकीदतमंदांे ने अकीदत के फूल पेश किए। मजार पर प्रत्येक माह चांद की ग्यारहवीं तारीख को लंगर और फातिहा आयोजित होता है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …