रायबरेली:अब मोबाइल पर मिलेगी बिजली कटौती की सूचना

THE BLAT NEWS:

बिजली गुल होते ही उपकेंद्रों पर फोन घनघनाने लगते हैं। इससे अफसर भी अछूते नहीं रहते, घंटों सही जानकारी नहीं मिलने पर आप परेशान होते हैं, लेकिन अब आपको कहीं फोन घुमाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि बिजली आने-जाने की पूर्व जानकारी अब आपको घर बैठे ही मिल जाएगी।

Image result for रायबरेली:अब मोबाइल पर मिलेगी बिजली कटौती की सूचना

यह जानकारी बिजली विभाग आपके मोबाइल पर एसएमएस से भेजेगा।बिजली उपभोक्ताओं को अब सभी सूचनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान मोबाइल पर ही मिल जाएगा।इसके लिए उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराना होगा।इस काम के लिए बिजली विभाग 15 फरवरी तक विशेष अभियान चला रहा है।बिजली उपभोक्ता पहचान के नाम से अभियान चलाया जा रहा है।इसमें उपभोक्ताओं को बिजली कटौती कब और कितने समय तक रहेगी इसकी जानकारी रहेगी।इसके साथ ही बकाया बिजली बिल की सूचना आसानी से मिल सकेगी।बिजली से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए जरूरत नही पड़ेगी।अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम ने बताया कि मीटर रीडरों,लाइनमैनों व फील्ड में बकाया वसूली करने वाली टीमों को ई-केवाईसी कराने के लिए लगाया गया है।इसमें मोबाइल नम्बर लिया जाएगा।फिर योजना से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।ई-केवाईसी के बाद बकायेदार होने पर डिस्कनेक्शन की जानकारी भी उपभोक्ताओं को मिल जाएगी।बकाया बिल जमा कराने के लिए बीच-बीच लगाए जाने वाले शिविर की भी जानकारी इससे मिलेगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …