THE BLAT NEWS:
आमजन की समस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करने, असहायों व निशक्तजनों की मदद को हमेशा तत्पर रहने, जिले को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए नवाचार को तरजीह देने,मृदुलभाषी,गोवंश प्रेमी, हर दिल अजीज़ जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2022 से नवाजा गया है।इस सम्मान के मिलने के बाद जनपद में खुशी का माहौल है।जनपद के कार्यरत विभिन्न संगठनों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, मीडिया बन्धुओं, धर्मगुरूओं, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बधाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रेड क्रॉस सोसायटी के प्रबन्ध समिति सदस्य राकेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोसाइटी के आजीवन सदस्यों ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट,एसडीएम डॉ.पूजा यादव, रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सरदार परविंदर सिंह सम्मी,दिलीप द्विवेदी,ब्रह्म स्वरूप श्रीवास्तव, मोहम्मद दानिश, डॉ.अरशद रईस,हसीब शेख,मोहम्मद सलीम रोमी,लालता प्रसाद गुप्ता,राजेश अग्रवाल,जितेन्द्र चौधरी, चरनजीत कौर,डॉ.डिंपल जैन,सोनी श्रीवास्तव,ममता रस्तोगी,स्मिता श्रीवास्तव,दीपा आनंद,सीमा कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।