THE BLAT NEWS:
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रयोग में चलाये जाने वाले विभिन्न वेब पोर्टल पर उपलब्ध आंकडो को बेहतर तरीके से प्रयोग में लाते हुए स्वास्थ्य योजनाओं के नियोजन, रियल टाईम सूचनाओं की उपलब्धता में के आधार पर बेहतर नीति निर्धारण, डाटा विश्लेषण और मूल्यांकन कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हेतु राज्य स्तर पर राष्ट्रीय डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत वेबपोर्टल पर समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों हेतु तीन दिवसीय हैण्ड्स आॅन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससें नवीन तकनीक का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हुए आंकड़ों की फीडिंग अत्यंत सुगम और प्रभावी करायी जा सके। राज्य स्तर पर तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला के प्रथम बैच के समापन के अवसर पर श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों द्वारा इस तरह के नवीनध्तकनीकि प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताया गया और वेब पोर्टल( एच.एम.आई.एस., यू.पी.एच.एम.आई.एस., ई कवच, निःक्षय आदि) पर सूचनाओं की फीडिंग, उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर कार्यक्रमवार, गतिविधिवार विभिन्न प्रकार विश्लेषण हेतु उपयोगी बताया गया। इस अवसर पर डा0 वसंत कुमार एन., अधिशासी निदेशक, यू0पी0टी0एस0यू0, डा0 हीरा लाल, अपर मिशन निदेशक, एन0एच0एम0 आदि उपस्थित रहे। क्षमता संवर्धन कार्यशाला में डा0 अनामिका मिश्रा, महाप्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के उपरान्त जनपद स्तर पर भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिससे क्षेत्रीय स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न वेब पोर्टल पर रियल टाइम डाटा फीडिंग हेतु प्रशिक्षित करते हुए राष्ट्रीय डिजिटल हेल्थ मिशन के मूल आयाम को प्राप्त किया जा सके। अंत में अपर मिशन निदेशक डा0 हीरा लाल द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला के प्रथम बैच का समापन किया