मथुरा:प्रवर्तन दल ने फ्लोर मील में पकडी 21 किलोवाट की बिजली चोरी

THE BLAT NEWS:

बडे बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विलेंस की कार्यवाही जारी है। राधे फ्लोर मील पर प्रवर्तन दल ने रात के समय कार्यवाही की। यहां विजिलेंस टीम ने 21 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी। यहां 44 किलोवाट का भार स्वीकृत था, जबकि यहां एल.एम.वी-06  में अतिरिक्त 21 किलोवाट की चोरी पकडी गई। प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी बृजकुमार यादव ने बताया कि पांच किलोवाट या उससे अधिक की बिजली चोरी पकड़ कर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही करने वाली टीम में विजिलेंस प्रभारी बृजकुमार यादव के अलावा जेई मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी रामगोविन्द, मुख्य आरक्षी रमाकांत शर्मा आदि शामिल थे।  इस कार्यवाही के दौरान हरिओम पुत्र गोपाल निवासी ग्राम बुखरारी कोसी थाना कोसी मथुरा के औद्योगिक परिसर ( मैसर्स राधे फ्लोर मील) पर चैकिंग के दौरान पाया कि उक्त फ्लोर मील पर स्वीकृत संयोजन के स्थापित मीटर से विद्युत का प्रयोग न करते हुए परिसर के पास रखे ट्रांसफार्मर की एलटी.साइड से थ्री फेस तीन कोर की अवैध केबिल जोडकर फ्लोर मील परिसर में विद्युत का चोरी से प्रयोग किया जा रहा था।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …