THE BLAT NEWS:
एकेटीयू के कुलपति प्रो.पीके मिश्रा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा छात्रों को रोजगार देने के लिए बुधवार को हाईक एजुकेशन कम्पनी को आमंत्रित किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के लगभग 200 छात्रों ने साक्षत्कार दिया।इसके बाद प्रथम चरण के साक्षत्कार में तीस छात्रों को कम्पनी के लिए चयनित किया गया।वहीं, द्वितीय चरण के साक्षत्कार में चौदह छात्रों का चयन किया गया,जिनका परीक्षा फल गुरूवार को घोषित किया जाएगा। यह सभी छात्रों का चयन बी टेक ब्रांच से किया गया है। हाईक एजुकेशन कम्पनी से दो एचआर निकिता यादव एवं तेज नारायण पांडेय ने सभी छात्रों का साक्षत्कार अधिष्ठाता अरुणिमा वर्मा की उपस्थिति में लिया गया। चयनित छात्रों को करीब 7 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा।