THE BLAT NEWS:
यात्रियों की अत्याधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ लाया है होली के बाद तीसरा लखनऊ से दुबई का 05 दिन एवं 04 रात्रि का विदेश यात्रा टूर पैकेज। यह टूर पैकेज दिनांक 11.03.2023 से 15.03.2023 तक संचालित किया जायेगा।
इस पैकेज में दुनिया की सबसे ऊॅची इमारत बुर्ज खलीफा देखने का रोमांच, म्यूजिकल फाउन्टेन शो, दूर दूर तक फैले रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी का आनन्द, दुनिया के बेहतरीन माॅल में घूमने, डोव क्रूज़ की सैर, अबुधाबी का सिटी टुर एवं फरारी वल्र्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। इस टूर में या़ित्रयों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से दुबई एवं दुबई से लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-85100/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-101800/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-84400/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-73300/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।