मथुरा : कोई केन्द्र फर्जीवाड़ा करता है तो दर्ज होगी एफआईआरः डीएम

THE BLAT NEWS:  

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। जिला कौशल विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संस्थाएं जो प्रशिक्षण का कार्य कर रही हैं वे अपने लक्ष्य पूरा करें तथा गुणवत्तापूर्वक व पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करें। अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये तथा उपायुक्त उद्योग से कहा कि पंजीकरण में प्रगति लाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीडीओ, तहसीलदार, प्रधान व सचिवों के साथ समन्वय किया जाये। बैठक में विप्रो, कंप्यूटर इंस्टीट्यूशन, शिवम, आईसीए, अल्टीमेट, विप्स, एसआरएस, वाॅक स्केल्स आदि संस्थाने उपस्थित रही। श्री खरे ने सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के पोर्टल पंजीकरण हेतु वे स्वयं प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी 30 संस्थाएं स्वयं भी पोर्टल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों से जानकारी ली, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों के सभी मानकों को चेक किया जाए, बच्चों की उपस्थिति चेक की जाए, माँडयूल के अनुसार पढ़ाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है या नहीं यह भी चेक किया जाये।

नकल मिली तो होगी एफआईआर : डीएम

उन्होंने कहा कि यदि कोई केन्द्र फर्जीवाड़ा करता है, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। बैठक में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक का एक दिन का वेतन काटा। जिलाधिकारी ने समस्त ब्लॉक में उत्कृष्ट समूहों को चिन्हित कर उनके द्वारा बनाये गये उत्पादनों को एमेजोन, ििफ्लपकार्ड आदि आॅनलाइन मार्केट के द्वारा सेल किया जाये। महिला समूहों को गौशालाओं से जोड़ने तथा गोबर द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट के प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त 47 गौशालाओं को समूहों के माध्यम से जोड़ते हुए गोबर से गमले, मूर्ति, दीपक आदि बनाने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्य आईटीआई एवं सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिये कि रोजगार मेलें का प्रचार प्रसार करायें तथा उद्योग एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर रोजगार प्रदान करवायेें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, सीएमओ डाॅ. अजय कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा, एसीएमओ चित्रेश कुमार, डीपीआरओ किरन चैधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …