Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे इंडियन आयल के इंजीनियर ने मगंलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूलरूप से आजमगढ़ के देवरा हरिपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र कुमार कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड निवासी राजेंद्र पांडे के मकान में किराए पर रहता था। मंगलवार को जितेंद्र के इंडियन ऑयल डिपो न पहुंचने पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया। लेकिन फोन बंद मिला। जिसके बाद सहकर्मी उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने जितेंद्र का शव कमरे में लटका देखा जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है,मौके पर कोई सुसाइड नोट न मिलने की वजह से कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
The Blat Hindi News & Information Website