प्रयागराज: बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022 समारोह 24 फरवरी को

THE BLAT NEWS:

बीसीआर यानि बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा 11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022′ का आयोजन दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ‘मुक्तधारा ऑडिटोरियम, में 24 फरवरी को होगा। हमेशा की तरह इस बार भी 11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022’ से देश के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा।

पियुष जयसवाल को ग्लोबल इंडिया नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित ...

इस कार्यक्रम के आयोजक फिल्म निर्माता निर्देशक व संपादक प्रकाशक अजय शास्त्री व बलदेव सिंह बेदी फिल्म निर्माता-डिस्ट्रीब्यूटर हैं।कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ हॉनर से विपिन गुप्ता (फाउंडर नेशनल एक्सप्रेस प्रकाशन समूह व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मतदाता संगठन), बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट में पंजाबी गायक शंकर साहनी, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, मॉडल स्वाति ठाकुर, फिल्म प्रोडूसर अरविन्द सिंह राठौर सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंटरटेनमेंट श्रेणी में अभिनेत्री सिद्धि सोनी, अभिनेता देव गौर, गायक सिकंदर राजा हसन, गायक रूबल कौर (पंजाबी सिंगर), गुलाब भाई (गुजराती अभिनेता) विश्व प्रसिद्ध जादूगर अमर सिंह, रिदम (चाइल्ड आर्टिस्ट) व अंजलि शास्त्री (चाइल्ड आर्टिस्ट) व सोशल एक्टिविस्ट श्रेणी में आर एस तुषीर, रीना गुप्ता, एजुकेशन श्रेणी में बीएस तोमर, फैशन श्रेणी में रचना शर्मा, हैल्थकेयर श्रेणी में एमसी शर्मा, डॉ. सलोनी सिन्हा, असाधारण प्रतिभा में कृष गुप्ता व समाज सेवा व पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े सतबीर पांचाल  और विनय विश्वकर्मा आदि को सम्मानित किया जायेगा।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …