भोपाल । देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि ” भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ” आरबीआई के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री जैसे दायित्व को निभाते हुए उन्होंने अपनी कुशल और दूरदर्शी नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की और विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया। देश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ।।ॐ शांति।।
The Blat Hindi News & Information Website