बस्ती:विहिप, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल के पदाधिकारी घोषित

THE BLAT NEWS:  

 

बस्ती  -) विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रान्त की देवरिया में हुई प्रान्तीय योजना बैठक में जिलाध्यक्ष गोपेश पाल की सहमति के बाद प्रमोद पाण्डेय को जिला मंत्री और पूजा सिंह को दुर्गा वाहिनी का जिला संयोजक एवं श्रद्धेय पाल को बजरंग दल का विभाग संयोजक बनाया गया है।

यह जानकारी देते हुये विहिप के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल ने बताया कि प्रान्त मंत्री के प्रस्ताव पर संगठन की घोषणा हुई। पदाधिकारियों की घोषणा पर नागेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह,  सुनीत पाण्डेय, धर्मेन्द्र चौरसिया, महेन्द्र शंकर, कवीश अबरोल, अमग सिंह, वृजेश श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …