THE BLAT NEWS: राजधानी में सर्वोदय साहित्य का 30 वां गांधी पुस्तक मेला सोमवार को चारबाग स्टेशन पर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के दौरान कादम्बनी क्लब की चर्चित साहित्यकार और समाजसेवी मधु चतुवेर्दी लोकप्रिय साहित्यकार संजीव जायसवाल संजय, लेखक डॉ सौरभ मालवीय, रेल अधिकारी राहुल, प्रतीक श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक आशीष सिंह समेत अनेक साहित्यकार रेल कर्मी उपस्थित रहे। वहीं मधु चतुवेर्दी ने गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि गांधी का सेवा भाव अतुलनीय है।
10 फरवरी तक चलेगा पुस्तक मेला, महापुरूषों की रचित किताबें होंगी उपलब्ध ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
संजीव जायसवाल ने कहा कि गांधी ने आधुनिक समय और काल के हिसाब से भारतवासियों को अहिंसा का हथियार दिया। डॉ सौरभ मालवीय ने कहा कि गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार हैं और पूरे विश्व में प्रासंगिक हैं। स्टेशन निदेशक आशीष सिंह ने कहा कि चारबाग स्टेशन में गांधी और नेहरू का प्रथम मिलन हुआ। जिससे भारतीय स्वत्रंत्रता संग्राम में एक नया मोड़ आया। गांधी पुस्तक मेला के संयोजक नीरज अरोड़ा ने बताया महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुस्तक मेला में गांधी साहित्य के साथ अनेक महापुरूषों जैसे भारत रत्न विनोबा भावे , जयप्रकाश नारायण, स्वामी विवेकानंद एपीजे अब्दुल कलाम आदि का साहित्य साथ में श्रेष्ठ हिंदी साहित्य , नैतिक बाल साहित्य समेत अनेक जनउपयोगी साहित्य को उपलब्ध कराया जाएगा। यह पुस्तक मेला 12 फरवरी तक चलेगा।