THE BLAT NEWS:
राजधानी के फरीदी नगर स्थित कुर्मी क्षत्रिय भवन में रविवार को जय सिंह सचान की अध्यक्षता में फार्मासिस्टों की बैठक संपन्न हुई। विंग के पदाधिकारियों का निर्वाचन में जय सिंह सचान अध्यक्ष और आरआर चौधरी महामंत्री चुने गए । बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी विधाओं के सेवानिवृत्त साथियों को एक साथ लाने पर विचार विमर्श किया गया। सभी ने आशा व्यक्त की कि सेवानिवृत्त साथियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए फार्मासिस्ट फेडरेशन की रिटायर्ड विंग मजबूती के साथ काम करेगी। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें अमरपाल यादव संरक्षक, जय सिंह सचान को अध्यक्ष, आरआर चौधरी को महामंत्री, एनडीएम त्रिपाठी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मो. अब्बास, राकेश उमराव, एनएस रौतेला, वीके सिंह को उपाध्यक्ष, हरद्वारी लाल राज को संगठन मंत्री एवं रणधीर सचान को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में फार्मेसिस्ट फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील यादव ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ सेवानिवृत्त साथियों का आशीर्वाद, संरक्षण एवं सहयोग से फार्मेसिस्टों को नई दिशा मिलेगी। महामंत्री अशोक कुमार ने सभी को बधाई देते हुए उपस्थित सभी सेवानिवृत्त साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द प्रत्येक जनपदों में सेवानिवृत्त साथियों को जनपद प्रभारी नामित किया जाएगा और जल्द ही एक प्रादेशिक बैठक आहूत कर सेवानिवृत्त फार्मेसिस्टों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी । नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संयोजक केके सचान, विद्याधर पाठक,,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक, उपाध्यक्ष ओपी सिंह, राजेश सिंह संगठन मंत्री राजेश सिंह ने बधाइयां दी।