THE BLAT NEWS:
जहां एक तरफ पठान चर्चा में है, वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान भी कम सुर्खियों में नहीं है।इस फिल्म का इंतजार प्रशंसक लंबे समय से कर रहे हैं। यह वही फिल्म है, जिसका नाम पहले कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था। सलमान के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। सलमान ने खुद टीजर सोशल मीडिया पर साझा किया है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
सलमान ने इंस्टाग्राम पर मसालेदार टीजर शेयर कर लिखा, सही का होगा सही, गलत का होगा गलत। टीजर में सलमान का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। एक तरफ वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ इश्क लड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ गुंडों की जमकर धुनाई करते दिख रहे हैं। टीजर में वो सबकुछ है, जो प्रशंसकों को सलमान की फिल्मों में चाहिए होता है। इसमें वह ताबड़तोड़ एक्शन के साथ खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं।
24 जनवरी को सलमान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि किसी का भाई किसी की जान का सिनेमाघरों में रिलीज होगा। ऐसे में शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज के साथ ही किसी का भाई किसी की जान का टीजर सामने आया। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह टीजर ऑनलाइन लीक भी हो गया था। सिनेमाघरों के बाद अब यूट्यूब पर भी टीजर रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में सलमान की जोड़ी पहली बार पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं भूमिका चावला और भाग्यश्री भी इसका हिस्सा हैं, जिन्हें सलमान संग रोमांस करते देखा जा चुका है। इसमें शहनाज गिल और जस्सी गिल भी हैं। बिग बॉस 16 में दिखे अब्दु रोजिक भी फिल्म में दिखेंगे। साउथ के सुपरस्टार वैंकटेश भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फरहाज सामजी के निर्देशन में बनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज होगी।
सलमान जल्द ही टाइगर 3 में भी नजर आएंगे। इसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है, वहीं इमरान हाशमी फिल्म में विलेन बने हैं। सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल पवनपुत्र भाईजान सलमान की आने वाली चर्चित फिल्मों में शुमार है। सलमान दबंग 4 को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म नो एंट्री में एंट्री में देखा जाएगा। इसमें उनके साथ एक बार फिर अनिल कपूर और फरदीन खान नजर आएंगे।
पठान में सलमान की एंट्री वाला सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुंडो से पिटते शाहरुख की जान बचा रहे हैं। फिल्म में उनकी एंट्री इतने धमाकेदार तरीके से हुई है कि प्रशंसक भी कहने लगे हैं कि टाइगर जिंदा है।