:THE BLAT NEWS:
74वां गणतंत्र दिवस को पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही जी द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की टोलियां आपात सेवा 112 की 2 पहिया व 4 पहिया पीआरवी, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, महिला स्वाट टीम, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। पुलिस पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा परेड की सलामी लेने के पश्चात् पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार द्वारा परेड कमाण्डर सहित परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों के टोली कमाण्डरों को सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी,दक्षिणी एवम् समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया। तदोपरांत राष्ट्रगान गायन एवं भारतीय गणतंत्र के संकल्प को दोहराया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये संविधान की विशेषताओं को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे आबादी वाला देश चीन तथा दूसरी आबादी वाला देश भारत है।
राज्यमंत्री सुरेश राही ने ली पुलिस लाइन में परेड की सलामी ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
आज हम जनसंख्या की दृष्टि से चीन को पीछे छोड़ रहे हैं यह हमारे देश के लिये अमृतकाल है यदि हम सभी लोग सतर्क नही हुये तो पीछे रहे जायेंगे। हम सबको आज यह सोचना है कि अमृतकाल के बाद देश कहां पहुंचेगा। बढ़ती हुयी आबादी हमारे देश के लिये बोझ न बन जाये। इस वर्ष भारत जी.20 की अध्यक्षता कर रहा है वहीं हमारे देश में व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन जगह जगह हो रहा है। इन्वेस्टरों को आमंत्रित किया जा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हमारे यहां जो उद्योग आ रहे हैं उनका स्वागत करें तथा उनके कामों को सरलता से त्वरित कर दें। हम सभी तभी आगे बढ़ेंगे जब सुचारू रूप से अपना कर्तव्य निभायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री, नीतू यादव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनेकों कार्यक्रम किये गए। एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप शुक्ला नें कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही वसंत पंचमी के अवसर पर कार्यालय में सरस्वती पूजन भी हुआ। विभाग संगठन मंत्री अजय प्रताप ने भारत माता के वीर सपूतों अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से राष्ट्र उत्थान के लिए सभी को सदैव समर्पित रहने की बात कही। वहीं हमारे महोली प्रतिनिधि के अनुसार बसंत पंचमी की पावन बेला पर इलाके के तमाम सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का त्यौहार मनाया गया। कृषक इंटर कालेज में पूर्व प्रवक्ता हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा ने जय प्रकाश मिश्रा नीरज बाजपेई सुनील मिश्रा व राजीव अग्निहोत्री के सहयोग से मां सरस्वती की पूजा की और विधायक शशांक त्रिवेदी के साथ झंडा रोहण किया। कार्यक्रम का संचालन यतेंद्र सिंह चैहान के द्वारा किया गया। तहसील में एसडीएम अनुभव यादव नपं में विधायक शशांक त्रिवेदी ने अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार के साथ तिरंगा झंडा फहराया और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया
पर नगर पंचायत की चेयरमैन रहीं सरिता गुप्ता गणतंत्र दिवस आयोजन में नजर नहीं आयीं। शक्ति लर्निंग स्कूल में छोटे बच्चों ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए नाटकों का अभिनय कर 26 जनवरी मनाई। वीएन स्कूल में नैमिष रत्न तिवारी ने गणतंत्र दिवस पर तहरी भोज का आयोजन किया तो क्षेत्र के हाजीपुर गांव के शिवम् पब्लिक स्कूल में प्रबंधक कमलेश कुमार व संयोजक विजय दीक्षित के द्वारा बसंत पंचमी पर्व के साथ गण तंत्र दिवस का त्योहार मनाया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन कर रहे पवन त्रिपाठी ने सभी का हार्दिक स्वागत कियाएशिक्षकों व शिक्षिकाओं ने कार्य क्रम में बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान एकांकी अभिनय में चन्द्रशेखर आजाद को पन्द्रह कोड़ो की सजा दी गई और दहेज प्रथा नाटक के मंचन से कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे।हमारे मिश्रिख प्रतिनिधि के अवसर पर तहसील क्षेत्र मिश्रित के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के साथ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार व्दारा राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोहण कर देश के वीर शहीदों को नमन किया गया। तहसील के सभागार में गोष्ठी का आयोजन करके गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। कस्बा मिश्रित के निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वण्गोविन्द प्रसाद की पत्नी यशोमती देवी को उपजिलाधिकारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कोतवाली मिश्रित में सीओ सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण करने देश के वीर सहीदों को नमन किया और पुलिस फोर्स के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व खंड विकास अधिकारी ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को नमन किया। वन रेंज कार्यालय चंद्रावल में रेंजर द्वारा ध्वजारोहण का वन फोर्स के साथ तिरंगे को सलामी दी गई। कस्बा मिश्रित के एमबीसीडी, भगवत मेमोरियल इंटर कालेज, चंद्र भगवान इंटर कालेज,सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज, एमएसडी व एलपीएस पब्लिक स्कूल के साथ ही सभी परिषदीय विद्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम के मनाया गया। हमारे तम्बौर प्रतिनिधि के अनुसार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय, थाना परिसर, सीएचसी, विकास खण्ड मुख्यालय, बीआरसी मुख्यालय समेत कस्बे के लोहिया इंटर कॉलेज रेडियन्स इंटर कॉलेज पब्लिक जूनियर हाई स्कूल रिजा पब्लिक स्कूल प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय अहमदाबाद गाँजर इंटर कॉलेज मदरसा उस्मानियाँ निसवाँ मदरसा जामिया निसवाँ मदरसा एमके पब्लिक अकेडमी मदरसा एचके ब्रायहार्ट सरदार पटेल इंटर कॉलेज रामपाल रामकिशोरी इंटर कॉलेज सहित तमाम जगहों पर ध्वज फहराया गया। हमारे रामकोट प्रतिनिधि के अनुसार स्थित केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र भर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ आरके यादव ने ध्वजारोहण कर बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के द्वारा गंगासागर तीर्थ परिसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर लोकतंत्र सेनानी अनिल सिंह रामकोट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुशवाहा भूपेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं अध्यापकों व कर्मचारियों ने देश की आन बान शान की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण के साथ अमर शहीदों की कुर्बानी को भावी पीढ़ी को बताने हेतु तथा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास करने हेतु बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।