- THE BLAT NEWS
‘द ब्लाट फाइल फोटो’
मथुरा में गोविंद नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना गोविन्दनगर ललित भाटी के मुताबिक पुष्पेन्द्र पुत्र फतेह सिंह निवासी अनाईगेट थाना अटलबन्द जिला भरतपुर राजस्थान तथा चन्द्रशेखर पुत्र रघुनन्दन निवासी गली चोबदारान मण्डी रामदास मथुरा हाल पता रामलीला मैदान के पीछे महाविद्या थाना गोविन्द नगर को नगर निगम शौचालय सब्जी मण्डी थाना गोविन्दनगर मथुरा से गिरफ्तार किया गया। पुष्पेन्द्र के कब्जे से सात बोतल अग्रेजी शराब तथा चन्द्रशेखर के कब्जे से छह बोतल अग्रेजी शराब की पकडी हैं।