द ब्लाट न्यूज़ सरकार की ओर से सेवारत होमगार्ड की बेहतरी के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। समय समय निष्ठावान और कर्मठ होमगार्ड जावानों को पुरस्कृति तथा सम्मानित भी किया जाता है जिससे वह और अधिक ऊर्जा के साथ काम कर सकें।
कर्मनिष्ठा से विभाग की छवि जनता के बीच बेहतर बनाने एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए मथुरा के 15 वैतनिक एवं अवैतनिक होमगार्ड कर्मचारी तथा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र मिले हैं।
प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जिला कमांडेंट शैलेन्द्र सिंह, निरीक्षक मैम्बर सिंह, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर कृष्ण कृपाल सिंह, वैतनिक प्लाटून कमाण्डर नेत्रपाल सिंह, बीओ सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, फतेह सिंह, रामकुमार सिकरवार, रैन पाल सिंह, राधेश्याम तमोली, राहुल कुमार, अवैतनिक कंपनी कमांडर कुसुम देवी, गुरूदयाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर बनवारी लाल शामिल हैं।
डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड पश्चिमी परिक्षेत्र आगरा द्वारा जिला कमांडेंट मथुरा के कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र जारी किए गए। प्रशस्ति पत्रों को जिला कमांडेंट होमगार्ड द्वारा कर्मचारियों को आवंटित किया गया।