सीतापुर, संवाददाता। सदरपुर थाना क्षेत्र क़े एक गांव की इंटर की छात्रा ने सुनीता देवी बाल विद्या मंदिर देवियापुर क़े प्रबंधक कमलेश राजवंशी पर 6 माह से जबरन बलात्कार किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है!उन्ही क़े विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा ने प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए आज पुलिस अधीक्षक सीतापुर को शपथ पत्र के माध्यम से शिकायत संख्या40015423004479पर व महिला आयोग को शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। छात्रा ने आवेदन मे कहा है कि सुनीता देवी बाल विद्या मंदिर देवियापुर के प्रबंधक एक वर्ष से शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है।
छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
छात्रा का कहना है!ज़ब इनके द्वारा किये जा रहे यौन शोषण का विरोध किया !तो प्रबंधक व दो और व्यक्ति जिनका नाम पता की जानकारी नही है !इन दोनों क़े सहयोग से विद्या मंदिर क़े प्रबंधक ने फर्जी शादी क़े दस्तावेज तैयार कर घर से उठा ले जाने की धमकी दी है।
पूरा मामला
12 जनवरी 2023 को दिन मे 11बजे प्रबंधक व दो आज्ञात व्यक्ति घर आये अवैध तमंचा व अश्लील तस्वीरें दिखाई व शरीर का शोषण करते वक़्त ली गई अश्लील तस्वीर दिखाते हुए साथ चलने को कहा अन्यथा अश्लील तस्वीरों को शोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए बदनाम कर देने को कहा !, पीड़ित युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र में सदरपुर चौकी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज न किए जाने की बात कही पीड़िता ने सदरपुर थाना अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित युवती ने विपक्षियों को राजनीतिक पहुंच वाला व्यक्ति बताते हुए शपथ पत्र के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र भेजते हुए पुलिस अधीक्षक सीतापुर व महिला आयोग से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इन्होंने ये कहा
थाना प्रभारी सदरपुर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की जानकारी मिली है जांच की जा रही है।सूत्रों द्वारा यह पता चला हैं की पीड़िता ने आरोपी से दिसंबर माह में बिसवा जुडिशियल में शादी की है।