संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र स्थित पैरामाउंट स्कूल के पास रहने वाले अंकित कुमार (24) की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव चकेरी में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। वह ट्रक ड्राइवर था। मृतक के मामा नरेंद्र सिंह के अनुसार उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।




वह पांच भाइयों में  सबसे बड़ा था। वह ही अपने छोटे भाइयों का खयाल रखता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे उससे मिलने स्कॉर्पियो सवार दो युवक आए थे। वह उन्हीं के साथ चला गया था। दोपहर 12 बजे के करीब आखिरी बार उससे बात हुई थी। उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। देर शाम उसका फोन मिलाया, तो पुलिस ने चकेरी फाटक बुलाया। वहां पहुंचे, तो उसका शव पड़ा था। पुलिस ने उसके ट्रेन की चपेट में आने की बात बताई है। वहीं परिजनों ने स्कार्पियो सवार दो युवकों पर हत्या की आशंका जताई।

मिली जानकारी के अनुसार जब भांजे का शाम तक कोई सुराग नहीं लगा, तो वह उसे ढ़ूंढ़ने निकले। पता चला कि शाम पांच बजे के करीब अंकित मंडी में था। उसकी स्कार्पियो सवार दो युवकों से कुछ नोकझोंक हुई थी। शनिवार को जीआरपी ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसमें उसके कमर और चेहरे पर चोट के निशान थे, जबकि बांया पैर कटा हुआ था।

चकेरी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले …