THE BLAT NEWS:
सेक्टर-21डी में दहेज की मांग को लेकर एक घर में ससुराल और मायके पक्ष के बीच पंचायत चल रही थी। इसी बीच युवक ने दूसरे कमरे में बैठी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पाली गांव निवासी अरुण कुमार ने एनआईटी पांच थाने में दी शिकायत में कहा उसकी दो बहन प्रीति (बड़ी) और इंदु (छोटी) की शादी अंकुर और अंकित बैंसला के साथ पांच फरवरी 2017 को हुई थी। दोनों मूल रूप से पलवल के गांव गुलावत के निवासी हैं। फिलहाल सेक्टर-21डी में रह रहे थे। शादी में उन्होंने काफी दान दहेज दिया था। आरोप है परिवार के लोग प्रीति को कम दहेज लाने के ताने देकर परेशान करने लगे। शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपियों ने छोटी बहन इंदु को मायके भेज दिया और वापस लेने नहीं आए। मामले को लेकर कई बार आपसी बातचीत होती रही। प्रीति ससुराल में दहेज की मांग से परेशान थी। आरोप है चार-पांच दिन से उसके ससुर सुरेंद्र, सास कृष्णा, पति अंकुर, देवर अंकित और ननद अंजलि मारपीट कर रहे थे। इस बात के लेकर बुधवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर-21डी रेलवे स्टेशन के पास एक पंचायत रखी गई। पाली गांव से काफी लोग पंचायत में आए थे। सभी ससुर, पति और देवर के आने का इंतजार कर रहे थे। करीब तीन बजे प्रीति ने मायके में फोन कर छोटी बहन इंदु को बताया उसके सास, ससुर, पति, देवर और ननद उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मैं यहां नहीं रह सकती यहां से ले जाओ। इंदु ने मामले की जानकारी पंचायत में मौजूद भाई अरुण को दी। अरुण अपने भाई अजय के साथ सेक्टर-21डी स्थित प्रीति के घर पहुंचा तो देखा वह बेड पर पड़ी हुई थी। गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। भाईयों को देख आरोपी मौके से भाग गए। दोनों भाई प्रीति को पास के अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनआईटी पांच थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया शिकायत के आधार पर सास-ससुर, पति, देवर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पलवल और पानीपत में छापेमारी की जा रही है।