THE BLAT NEWS:
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे हैं। पिछले साल अभिनेता ने भूलभुलैया 2 जैसी सुपरहिट फिल्म देकर फैंस को अपना दीवाना बना दिया था। इस साल अभिनेता शहजादा लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बता दें कि पिछले दिनों कार्तिक आर्यन अपने लिए घर की तलाश कर रहे थे, अब खबर आ रही है कि अभिनेता की यह तलाश पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दिनों अभिनेता जुहू में लग्जरी घर की तलाश में पहुंचे थे, और उन्होंने उस घर को फाइनल कर दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website