THE BLAT NEWS:
“प्रभात फेरी: सड़क सुरक्षा अभियान” —– ——————————————
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 16 जनवरी 2023 को सातवें दिन प्रात:काल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ से प्रभात फेरी महाविद्यालय की प्राचार्य ‘अनुराधा तिवारी’ के निर्देशन एवं संरक्षण में निकली गयी।
यह रैली एन एस एस आराधना – उपासना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद एवं डॉ उषा मिश्रा द्वारा प्राचार्य के हरी झंडी दिखानें पर निकाली गयी।
एन एस एस की स्वयं सेवियों एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नारे लगाकर सड़क पर बिना बेल्ट और हेल्मेट लगाये गाड़ी चलाने का निषेध किया और बिना हेल्मेट और बेल्ट के गाड़ी चलाने वालें चालकों को रोककर उन्हें उसके लिये जागरूक किया।
रोड लाईट तथा विभिन्न सांकेतिक चिन्हों के विषय में समझाया। इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कुल 117 छात्राओं पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।