कानपुर हैलट में गार्ड ने समाचार पत्र संवाददाता से की हाथापाई…

कानपुर, द ब्लाट। सोमवार सुबह एलएलआर अस्पताल (हैलट) में कवरेज करने गए समाचार पत्र के संवाददाता के साथ हैलट परिसर में जानलेवा हमला हुआ। वहीं जब इसकी शिकायत हैलट प्रशासन से की गई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से न लेते हुऐ खानापूर्ति करते हुऐ मामले को दबाने की कोशिश की। जिसके बाद इसकी शिकयत उचाधिकारी से होने पर उन्होंने गार्ड के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

 

हाथापाई करने वाला गार्ड आकाश त्रिपाठी फ़ोटो : द ब्लाट
हाथापाई करने वाला गार्ड आकाश त्रिपाठी फ़ोटो : द ब्लाट



ये था मामला

सोमवार को समाचार पत्र संवाददाता ऋषभ तिवारी हैलट कवरेज करने गया था जिसके बाद हैलट परिसर में पहले से खड़े वाहनों के पास उसने भी अपना वाहन खड़ा कर दिया। इस पर हैलट अमर्जेंसी के पास खड़े रिटायर आर्मी के गार्ड आकाश त्रिपाठी बड़े ही गर्मी के साथ आगे बढ़ते हुए समाचार पत्र संवाददाता से तू तड़क करने लगे इस पर संवाददाता द्वारा अपना परिचय देने के बाद भी वो नहीं माने और वो हाथापाई पर उतारी हो गया। जब की हैलट अमर्जेंसी के पास पहले से ही काफ़ी वाहन खड़े रहते हैं।

 

परिसर में खड़े वाहन फ़ोटो :  द ब्लाट
परिसर में खड़े वाहन फ़ोटो : द ब्लाट

 

साथी हैलट परिसर में अमर्जेंसी के पास स्टैंड भी चल रहा है। वहीं बताया जा रहा हैं कि अमर्जेंसी के पास वाहन खड़ा करना मना है, तो अमर्जेंसी के पास स्टैंड कैसे चल रहा हैं। वहीं जब गार्ड की शिकायत हैलट प्रशासन से की गई तो सब लीपा पोती में लग गए। जब इसकी शिकायत प्राचार्य जीएसवीएम डॉ संजय काला से कि गई तो उन्होंने डॉ मौर्या से गार्ड के ऊपर जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।



इन्होंने ये कहा

वहीं जीएसवीएम प्राचार्य डॉ संजय काला ने कहा कि गार्ड के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। पत्रकार के साथ हुऐ। इस प्रकार के व्यवहार के लिए गार्ड से लिखित में माफी मांगा जाएगा। साथी ही डॉ मौर्या से गार्ड के ऊपर जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मीडियाकर्मी के साथ इस प्रकार का कोई व्यवहार करता है तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू, 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

जौनपुर । सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर …