बुंदेलखंड: यूनिवर्सिटी में 14 छात्र निष्कासित, 14 दिन पहले दो गुटों में हुई थी मारपीट

द ब्लाट न्यूज़ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को 14 छात्रों को निष्कासित कर दिया। इसमें 6 छात्र दो महीने और 8 छात्र एक महीने तक कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। 14 में से 7 छात्रों को छात्रावास से हमेशा के लिए निष्कासित किया गया है। जबकि 7 छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

 

 

21 दिसंबर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में कैंपस के अंदर टकराव हो गया था। पथराव और लाठी-डंडे से हमले में 10 से ज्यादा छात्र घायल हुए थे। इसमें नवाबाद थाना में 4 छात्रों पर नामजद FIR हुई थी।प्रशासन ने मामले की जांच का जिम्मा कुलानुशासक मंडल को सौंपा था। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट बुधवार को कुलपति को सौंप दी थी। बीयू कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 14 छात्रों पर कार्रवाई की गई है। जबकि 7 छात्रों को चेतावनी जारी की गई है।

छात्रावास से भी निकाले गए छात्र

छात्र अंकित सिंह, जाशिम अली, नीतीश सिंह, विजय राणा, प्रेम कुमार और जतिन को दो महीने के लिए विश्वविद्यालय परिसर से निष्कासित कर दिया गया। इस अवधि में इनका प्रवेश भी कैंपस में प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, बाहरी हॉस्टल में रहने वाले छात्र संस्कार वर्मा का एक महीने तक विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

इसके अलावा छात्र अखिलेश कुमार सिंह, सचिन वर्मा, हर्षित यादव, पुलकित सिंह, अनुराग खरवाल, प्रांजल जायसवाल, आर्यन पुंडीर को छात्रावास से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया। साथ ही एक माह के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।

इन 7 छात्रों को कड़ी हिदायत

गौतम बुद्ध पुरुष छात्रावास के छात्र कुलदीप सिंह, दीपक वर्मा, सत्विक, अभय द्विवेदी, अमित कुमार और समता छात्रावास के छात्र ज्ञानेंद्र कुमार और बाहरी छात्रावास में रहने वाले छात्र आदेश कुमार को छात्रों को भड़काने व अफवाह फैलाने का दोषी माना गया। सभी को कड़ी चेतावनी दी गई है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …